लखनऊ, उत्तर प्रदेश में वर्ष 2019.20 के लिए अब तक 624516 किसानों से 50.85 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीद की गयी जबकि धान खरीद का लक्ष्य 50 मी0टन निर्धारित किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने आज यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी जिलों के क्रय लक्ष्य 16.68 लाख टन के सापेक्ष 19.19 लाख मी0 टन ;115 प्रतिशत धान क्रय किया गयाए पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक निर्धारित लक्ष्य 33ण्32 लाख टन के सापेक्ष 31ण्66 लाख मी0 टन ;95 प्रतिशत धान क्रय किया जा चुका है जबकि धान खरीद की सम्पूर्ण अवधि में वर्ष 2014.15, में 18.18 लाख मी0 टन, वर्ष 2015.16 में 43.43 लाख टन, 2016.17 में 35.14 लाख टन, 2017.18 में 42.90 लाख टन एवं वर्ष 2018.19 में 48.25 लाख मी0 टन धान क्रय किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान विक्रय के कुल.902522 पंजीकरण आवेदन प्राप्त हुए जिसमें स्वयं कृषकों के 862771, बटाईदारों द्वारा 34520 एवं कान्ट्रैक्ट फारमर्स द्वारा 5209 आवेदन किये गये। इस वर्ष बटाईदारों एवं कान्ट्रैक्ट फारमर्स को प्रथम बार धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इस वर्ष खाद्य विभाग द्वारा योजना के प्रारम्भ से पीएफएमएस के माध्यम से कृषकों के खातों में 2783.57 करोड़ के धान क्रय मूल्य का भुगतान कराया गया।
श्री चौहान ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा पीएफएमएस से भुगतान का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया जबकि अन्य क्रय एजेंसियों द्वारा भी भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया। प्रदेश में पहली बार कृषक पंजीकरण से लेकर भारतीय खाद्य निगम के डिपों में सीएमआर प्राप्ति तक सम्पूर्ण धान क्रय प्रक्रिया ऑनलाइन माड्यूल के माध्यम से की गयी है।