मेड्रिड, स्पेन में जारी भीषण ठंड और तेज हवाओं के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी है।स्पेन में वर्तमान में बेहद ही ठंडी हवाएं , भारी बर्फ़बारी और तापमान में काफी गिरवाट देखी गयी है।
स्पेनिश सिविल गार्ड के अनुसार खराब मौसम से हाल ही में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुयी है जो कैटालोनिया इलाके में चट्टानों के बीच मछली पकड़ रहा था।इससे पहले खराब मौसम के चलते वालेंसिया में पांच, कैटेलोनिया में चार, आंदालुसिया में दो, कैस्टिले और लियोन में एक और एस्टूरियस में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं।
कैटलन सरकार के एक प्रतिनिधि ने खराब मौसम के बीच लोगों को सावधानी बरतने का आह्वान किया है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी गुरुवार को कैटेलोनिया और बेलिएरिक द्वीप समूह का दौरा किया, जो आपदा की चपेट में आया हुआ है।