Breaking News

आनलाईन टिकट बुक करने वालों के लिये रेलवे की बड़ी चेतावनी, हो सकतें हैं ठगी के शिकार

नई दिल्ली, अगर आप ट्रेन से सफर करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train-search) से टिकट बुक करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि IRCTC  ने अपने यूजर्स को फ्रॉड करने वालों से सावधान किया है.  कई जालसाज IRCTC की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर फ्रॉड कर रहे हैं.

IRCTC का कहना है कि वेबसाइट irctctour.com पूरी तरह से फर्जी है. ये वेबसाइट टूर पैकेज के नाम फर्जीवाड़ा कर रहा है. ये लोग फर्जी वाउचर के नाम पर लोगों से पैसे ऐठ रहे थे. वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर 9999999999 और लैंड लाइन नंबर 916371526046, email-id irctctours2020@gmail.com. फर्जी है.

IRCTC ने साफ तौर पर कहा है कि वेबसाइट irctctourism.com से हमारा कोई लेना-देना नहीं है और वहां पर कोई भी ट्रांजेक्शन करने पर IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा.