बगदाद, इराक की राजधानी बगदाद और अन्य शहरों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है।सुरक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। देश के गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि राजधानी बगदाद में अल-खलानी के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जिस दौरान 15 प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
इस बीच सैकड़ों प्रदर्शनकारी अल-ताहरिर में इकट्टठे हुए और भ्रष्टाचार रोकने और सुधार लागू करने की अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे।धी कार प्रांत की राजधानी नसरियाह में कॉलेज के छात्रों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्टठे हुए और रैली निकालकर पुलों को जाम कर दिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक अल-क़दसिया प्रांत की राजधानी दिवानियाह सहित बसरा, मेसन, वासिट और कर्बला के प्रांतों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है।
नजाफ शहर में भी सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सिटी सेंटर से रैली निकाली और एक बयान जारी किया जिसमें प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा करने वाले एक नए प्रधानमंत्री के नामांकन की मांग की गई।गौरतलब है कि इराक में पिछले साल अक्टूबर से ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, सुधार लागू करने, रोजगार के अवसर पैदा करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।