हवाई हमले में दो आतंकवादी ढेर….

हेरात,  अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत के जावल जिले में हवाई हमले में तालिबान के दो आतंकवादी मारे गए।प्रात के गर्वनर के प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने इसकी सूचना दी।

अधिकारियों के अनुसार गुप्त सूचना मिलने के बाद जावल जिले में तालिबान के अड्डे पर हवाई हमला किया गया जिसमें मौके पर दो तालिबानी कमांडर की मौत हो गयी।

मारे गए तालिबानी कमांडर में से एक की पहचान मुल्लाह नईम अलियास इदरिस के रुप में हुई है लेकिन दूसरे कमांडर की पहचान नहीं हो सकी है। इस हमले के बाद हालांकि तालिबान ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related Articles

Back to top button