Breaking News

आम बजट आने से ठीक पहले शेयर बाजार में ये बड़ा परिवर्तन

मुंबई,   आम बजट आने से पहले घरेलू शेयर बाजार में बड़ा परिवर्तन दिखायी दे रहा है।

बजट की वजह से आज शेयर बाजार में शनिवार होने के बावजूद मार्केट खुला हुआ है।

सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।

बजट से पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 174 और निफ्टी मे 63 अंकों का नुकसान देखने को मिल रहा है।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:05 बजे बाजार में गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स 76.67 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के बाद 40,646.82 के स्तर पर था।

वहीं निफ्टी 73.70 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के बाद 11,962.10 के स्तर पर था।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला, आईओसी, बीपीसीएल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और

आईटीसी के शेयर बढ़त पर हैं। वहीं टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, कोल इंडिया, जी लिमिटेड, यूपीएल और अडाणी पोर्ट्स लाल निशान पर हैं।

बीएसई की सूचना के अनुसार, एक फरवरी को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक कारोबार होगा। एनएसई का भी यह समय

रहेगा। इस दौरान निवेशक सामान्य कारोबार कर सकेंगे।

मजबूत विदेशी संकेतों और आगामी बजट में सरकार द्वारा देश की आर्थिक विकास को रफ्तार देने की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में

तेजी का माहौल बना हुआ था।