नयी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के विभाजन के बाद से सरकार दोंनों केंद्र शासित प्रदेशों के विकास पर खासा जोर दे रही है और बजट 2020-21 में जम्मू कश्मीर के लिए 30757 करोड़ और लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए 30757 करोड़ रुपये तथा लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है। इस राशि को दोनों केंद्रशासित प्रदेशों के विकास पर खर्च किया जायेगा।
गौरतलब है कि गत पांच अगस्त को सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त कर उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का निर्णय लिया था।