श्रीलंका प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्ष पहुंचे वाराणसी, विश्वनाथ मंदिर में कि‍या दर्शन-पूजन

वाराणसी, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद राजपक्ष आज उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री राजपक्ष नई दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान से अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न करीब दस बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

उन्होंने बताया कि श्री राजपक्ष विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेशस्थली सारनाथ के मूलगंध कुटी विहार में बौध मंदिर में दर्शन-पूजन तथा बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। विदेशी मेहमान सारनाथ में धमेख स्तूप समेत अन्य पुरातात्विक महत्व के स्थानों का भ्रमण करेंगे।प्रधानमंत्री श्री राजपक्ष के दौरे के मद्देनजर यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए हैं।

गौरतलब है कि श्री राजपक्ष भारत की चार दिवसीय दौरे पर आये हुए हैं। प्राचीन धार्मिक नगरी में वाराणसी में पूजा-अर्चना के बाद सोमवार को वह दर्शन-पूजन के लिए भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया होते हुए तिरुपति जाएंगे। अगले दिन मंगलवार को भगवान वेंकटेश्वर के सुप्रभात दर्शन करने के बाद वह स्वदेश रवाना जाएंगे।

Related Articles

Back to top button