कोरोना वायरस के 2478 नये मामले….

बीजिंग,  चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज कहा कि 31 प्रांतों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,478 नए मामलों की पुष्टि हुयी और 108 लोगों की मौत की रिपोर्ट है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार हुबेई प्रांत में 103 लोगों, बीजिंग, तियानजिन, हेइलोंगजियांग, अनहुई और हेनान में एक-एक लोगों की मौत हुयी है। अयोग ने कहा कि सोमवार को 3536 संदिग्ध मामले आने की रिपोर्ट थी।

849 लोग गंभीर रूप से बीमार है, जबकि 716 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।चीन में अब तक 42638 लोग कोरोना वायसर से संक्रमण का आंकड़ा पहुंच गया है और इससे मरने वालों की संख्या 1016 हो गयी है। उन्होंने कहा कि 7333 लोगों की स्थिति गंभीर है और 21675 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।इलाज के बाद कुल 3,996 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों के 428,438 संबंधियों का पता लगाया गया है, उनमें से 26724 लोगों काे सोमवार को चिकित्सा जांच के बाद छुट्टी दे दी गई है, तथा 187728 अन्य लोगों का अभी भी जांच की जा रही हैं।हांगकांग में 42 संक्रमण के नये मामले दर्ज किये। यहां एक व्यक्ति की इससे मौत हुयी है।

Related Articles

Back to top button