दरभंगा, एक निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन में आज आग लग गई, जिस हादसे में वैन और बच्चों के बैग जलकर राख हो गये।
बिहार के दरभंगा शहर में स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन में आज आग लगने के बावजूद चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
शहर के बेंता मुहल्ले में स्थित संस्कार वैली स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही वैन में बसिया पुल के निकट अचानक आग लग गयी। चालक ने तत्काल वैन को रोक कर सभी बच्चों एक.एक कर वाहन से सुरक्षित निकाल लिया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि, हादसे में वैन और बच्चों के बैग जलकर राख हो गये।