सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा असम के डिटेंशन सेंटर्स में बंद लोगों का हाल और संख्या
February 15, 2020
नयी दिल्ली,उच्चतम न्यायालय ने असम के डिटेंशन सेंटर की जानकारी तलब की है। असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर एनआरसी की प्रक्रिया के बाद बनाए गए डिटेंशन सेंटर्स को लेकर अदालत में याचिका दायर की गई थी।
इस पर न्यायलय ने केंद्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा है कि डिटेंशन सेंटर में तीन साल से बंद लोगों को छोड़ा गया है या नहीं। मामले की अगली सुनवाई होली की छुट्टियों के बाद होगी।