देखिए क्या किया वेलेंटाइन डे पर सीएए विरोधियों ने….
February 15, 2020
लखनऊ, नागरिकता संशोधन कानून ;सीएए को लेकर पिछले एक महीने से ऐतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वेलेंटाइन डे के मौके पर मुशायरा का आयोजन कर प्रेम और प्रतिरोध का इजहार किया।
शबीना अदीबएहसन काजमी,शोयेब अनवर,जौहर कानपुरी,चरण सिंह बशीर,उमर फारूखी,अनुपम श्रीवास्तव और पप्पू लखनवी समेत कई जानेमाने शायरों ने बज्म ए मुशायरा में हिस्सा लिया और अपनी दिलकश शायरी के जरिये प्रेम और प्रतिरोध का अनूठा शमा बांध दिया।
घंटाघर समन्वय समिति के सदस्य शाहरूख अहमद ने कहा कार्यक्रम को प्रेम और प्रतिरोध का नाम दिये जाने के पीछे मंशा थी कि हम सब जानते है कि कुछ ताकतें अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिये समाज को बांटने का काम कर रही हैं। इसलिये हमने कार्यक्रम के जरिये घंटाघर से लोगों को वेलेंटाइन के मौके पर प्रेम और शांति का संदेश दिया है।
इस बीच धरना स्थल के पास पुलिस बल ऐहतियात के तौर पर मौजूद रहे। हाल के दिनो में निषेधाज्ञा के उल्लघंन के आरोप में सैकड़ों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है लेकिन प्रदर्शनकारी अब भी घंटाघर पर जमे हुये हैं।