Breaking News

सड़क दुर्घटना में हुई नौ लोगों की मौत, 51घायल

अक्करा, घाना के मोंक्रा शहर में हुयी सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गयी और 51 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस ने कल बताया कि दुर्घटना उस समय हुयी जब अंतिम संस्कार के लिए जा रहा मालवाहक ट्रक पलट गया, जब ड्राइवर सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर उसकी तकनीकी खराबी ठीक करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य ने नजदीकी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत नाजुक बनी हुयी है।दुर्घटना की जांच की जा रही है।