मोदी, शाह व योगी पर विवादित बयान देने पर मुस्लिम धर्मगुरू पर हुई ये कार्रवाई
February 17, 2020
सम्भल, उत्तर प्रदेश में सम्भल के नखासा में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में किए जा रहे धरना प्रदर्शन को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीए गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान देने के आरोप में मुस्लिम धर्मगुरू तौकीर रजा के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सोमवार को यहां बताया है कि सीएए के विरोध में नखासा क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं द्वारा काफी समय से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा मुस्लिम धर्मगुरूओं ने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए वहां संबोधित किया ।
इसी क्रम में रविवार को मुस्लिम धर्मगुरू तौकीर रजा धरनास्थल पर गये और अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने श्री मोदी, अमित शाह को सबसे बड़ा आतंकवादी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ढ़ोंगी कहा था। उन्होंने बगैर संघ प्रमुख का नाम लिए उनपर भी जमकर निशाना साधा था।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस की ओर से तौकीर रजा के खिलाफ नखासा थाने पर मुकदमा दर्ज करा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।