देश में कम हो रहे हैं पक्षी, इनकी संख्या सबसे तेजी से घट रही
February 17, 2020
गांधीनगर,देश में पक्षी कम हो रहे हैं , जिसमे कुछ पक्कीषियों की संख्या सबसे तेजी से घट रही है। देश में 52 प्रतिशत पक्षियों की संख्या लंबे समय से घट रही है जिससे धीरे.धीरे उनके विलुप्त होने की आशंका पैदा हो गयी है।
प्रवासी जीवों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ने भारतीय पक्षियों पर एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है। अभी इसका प्रारूप जारी किया गया है। इसके अनुसार 867 तरह के भारतीय पक्षियों का अध्ययन किया गया है। इनमें 261 के बारे में लंबे समय तक आंकड़े एकत्र करना संभव हो सका है। इसमें पता चला है कि वर्ष 2000 से अब तक 52 प्रतिशत पक्षियों की संख्या घटी है। इस 52 प्रतिशत में भी 22 प्रतिशत की संख्या काफी तेजी से कम हो रही है। शेष 48 प्रतिशत में पांच प्रतिशत पक्षियों की संख्या बढ़ी है जबकि 43 प्रतिशत की संख्या लगभग स्थिर है।
राहत की बात यह है कि आम धारणा के विपरीत अध्ययन में यह पाया गया कि 25 साल से ज्यादा की अवधि में गौरैया की संख्या करीब.करीब स्थिर है। मोर की संख्या बढ़ रही है। गिद्ध के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी संख्या पहले घट रही थीए लेकिन अब यह बढ़ने लगी है।
लंबी अवधि में जिन पक्षियों की संख्या सबसे तेजी से घट रही हैए उनमें पीले पेट वाली कठफोडवा, कॉमन वुडश्रीक, छोटे पंजों वाली स्नेक ईगल, कपास चैती, बड़ी कोयल, सामान्य ग्रीनशैंक आदि शामिल हैं।
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के साथ ही तीन और तरह के बस्टर्ड भारत में पाये जाते हैं। ये हैंए मैकक्वीन बस्टर्डए लेसर फ्रोलिकन और बंगाल फ्रोलिकन। इन सभी की आबादी तेजी से घटी है। सीएमएस की कार्यकारी सचिव एमी फ्रेंकल ने बताया कि अभी यह प्रारूप रिपोर्ट है जिसे अंतिम रूप दिया जाना शेष है।
भारतीय पक्षियों की जिन 146 प्रजातियों के बारे में हालिया अध्ययन सामने आया है उनमें 80 फीसदी की संख्या घटी हैए पचास प्रतिशत की आबादी तेजी से घट रही है जबकि 30 प्रतिशत की संख्या घटने की रफतार कुछ धीमी है। शेष में छह प्रतिशत की आबादी स्थिर है जबकि 14 फीसदी की आबादी बढ़ रही है।
छह पक्षियों को छोड़कर सभी के बारे में उनके आवास क्षेत्र के आंकड़े उपलब्ध हैं। इनमें 46 प्रतिशत 33 प्रतिशत प्रजातियों का रहवास क्षेत्र विस्तरित हैए 46 प्रतिशत का ठीकठाक हैए 21 प्रतिशत सीमित क्षेत्र में रह गये हैं। प्रारूप रिपोर्ट में 12 को बेहद असुरक्षित की श्रेणी मेंए 15 को असुरक्षित की श्रेणी मेंए 52 को संभावित खतरे वाली श्रेणी मेंए 52 को असुरक्षित की कगार पर और 731 को कम चिंताजनक की श्रेणी में रखा गया है।