यूपी भवन से 65 छात्रों और 34 छात्राओं को हिरासत मे लेने के बाद पुलिस ने किया..?
February 21, 2020
नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ इस्तेमाल किये जा रहे क्रूर कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने गुरुवार को यहां उत्तर प्रदेश भवन का घेराव करने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस ने 99 विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया हालांकि बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।
नयी दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले 65 छात्रों और 34 छात्राओं को हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाना ले जाया गया। सभी को बाद में रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों को यहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गयी थी।
जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए), राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका), जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) तथा देशद्रोह जैसे कानूनों के राज्य के राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रयोग के विरोध में यूपी भवन का घेराव करने का आह्वान किया था। उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस हिरासत में लेकर