पीएम मोदी देश में पहली बार करेगे, ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की शुरुआत

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में पहली बार आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की शनिवार को शुरुआत करेंगे । इसका आयोजन भुवनेश्वर में होगा ।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स’ का शुभारंभ करेंगे जिसका आयोजन 22 फरवरी से लेकर एक मार्च तक होगा । देश भर के 150 से भी अधिक विश्‍वविद्यालयों के लगभग 3500 एथलीट इस आयोजन में भाग लेंगे । इसका आयोजन ओडिशा सरकार के सहयोग से केंद्र द्वारा किया जा रहा है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य देश में खेले जाने वाले सभी तरह के खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कर खेल-कूद की संस्‍कृति को पुनर्जीवित करना और देश को इस मामले में एक दिग्‍गज राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी सहित कुल 17 खेलों का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button