हर्षद मेहता बनने के लिए अभिषेक बच्चन कर रहे हैं गहन तैयारी

मुंबई,  बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म द बिग बुल में हर्षद मेहता का किरदार निभाने के लिये खास तैयारी कर रहे हैं।

अभिषेक बच्चन फिल्म द बिग बुल में स्टॉक-मार्केट को प्रभावित करने वाले ब्रोकर हर्षद मेहता की भूमिका निभाने वाले हैं जिन्होंने 1990 के दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया था जिसके बाद वह एक छोटे शहरी गुजराती स्टॉकब्रोकर से एक प्रतिष्ठित स्टॉकब्रोकर बन गया था।

अभिषेक इस फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहे है। वह इस भूमिका को जीवंत करने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इस भूमिका के लिए कड़ी रिसर्च के साथ-साथ हर्षद मेहता के गोल्डन डेज को पर भी बेहद अध्ययन किया है।

बताया जा रहा है कि हर्षद मेहता की भूमिका की तैयारी के लिये अभिषेक गुजराती उच्चारण का अभ्यास कर रहे हैं और वह अपना वजन भी बढ़ा रहे है।

Related Articles

Back to top button