उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मे फिर डाला, सीबीआई ने डेरा
February 24, 2020
हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुए अवैध मौरंग खनन की जांच के लिए आठवीं बार चार सदस्यीय केन्द्रीय जांच ब्यूरो टीम यहां मौदहा बांध गेस्ट हाउस में डेरा डाले है।
सूत्रों के मुताबिक जिले में हुए अवैध मौरंग खनन की जांच में जुटी सीबीआइ की टीम यहां पहुंची। इसके पहले सीबीआइ प्रशासनिक अधिकारियों, सफेदपोशों के अलावा संबंधित लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा सीबीआइ ने दो जनवरी 2019 को जिले में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी भी की थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत 11 लोगों को नामजद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। मामले में अब तक सीबीआइ खासे साक्ष्य जुटा चुकी है। इस बार सीबीआइ द्वारा सपा सरकार में किए गए 63 माैरंग के अवैध पट्टों पर कार्रवाई की अंदेशा जताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार संबंधित पट्टा धारकों के खिलाफ सीबीआइ मुकदमा दर्ज करा सकती है।