राष्ट्रपति ट्रम्प की यात्रा से विश्व में भारत का प्रभाव बढ़ा है -जेपी नड्डा

अजमेर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा से भारत का प्रभाव समूचे विश्व में बढ़ा है।

श्री नड्डा ने आज अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर सरोवर में सपरिवार पूजा अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक प्रभाव एवं ट्रम्प के साथ व्यक्तिगत रिश्ता भारत के लिए शुभसंकेत है। उन्होंने कहा कि सत्रह करोड़ सदस्य वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए मोदी के नेतृत्व में हम और तेज गति से आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि परिवार के इस मांगलिक कार्यक्रम को पुष्कर में कराकर मुझे जो सकून एवं शांति मिली है उससे मैं बेहद खुश हूं और जीवनभर इस क्षण को नहीं भुला पाउंगा। पूजा अर्चना के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक तथा प्रदेश भाजपा के मीडिया सहप्रभारी नीरज जैन भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि श्री नड्डा के पुत्र का विवाह बीती रात ही तीर्थराज पुष्कर में संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button