चाँदी के दामों मे जबर्दस्त गिरावट , सोना के भी दाम गिरे
February 28, 2020
नई दिल्ली , विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में चाँदी आज 1,700 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ दो महीने से अधिक के निचले स्तर 46,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सोना भी 100 रुपये फिसलकर 43,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
विदेशों में शुरुआत में सोने-चाँदी में तेजी रही, लेकिन बाद में निवेशकों की मुनाफा वसूली से इनकी चमक फीकी पड़ गयी।
चाँदी में रही पौने दो फीसदी की गिरावट से स्थानीय बाजार में भी सफेद धातु दबाव में रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, चाँदी हाजिर 0.49 डॉलर यानी 2.76 प्रतिशत लुढ़ककर 17.26 डॉलर प्रति औंस रह गयी।
सोना हाजिर 11.95 डॉलर की गिरावट के साथ 1,633.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.10 डॉलर की गिरावट में 1,633.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।