कानपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक शातिर इनामी बदमाश को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने शनिवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात अर्रा रोड पर खड़े बदमाश शाहरूख की घेराबंदी की और उसे ललकारा जिस पर बदमाश बाइक से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर झोक दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलायी जो बदमाश के पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
उन्होने बताया कि घायल बदमाश को काशीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शाहरुख नौबस्ता थाना से टॉप 10 का अपराधी है और लूट सहित तमाम घटनाओं में वह वांछित है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम है। घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की अपाचे मोटर साइकिल मिली है।