काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इस तारीख तक जमा होंगे प्रवेश आवेदन पत्र

वाराणसी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अपने स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तारीख शनिवार को 12 मार्च तक बढ़ा दी है।

बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न राज्यों के इंटरमीडिएट बोर्डों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी से बढ़ाकर 12 मार्च 2020 तक करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने अब तक विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में करीब 13,000 सीटों पर प्रवेश के लिए चार लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्नातक के लिए 8000 और स्नात्कोत्तर के लिए 5000 सीटें तय की गई हैं। गत शैक्षणिक सत्र 2019-20 में इतनी ही सीटों के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किये थे। विश्वविद्यालय देश भर के 202 शहरों में 26 अप्रैल, 10 मई और 18 मई से 29 मई 2020 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है। वाराणसी में कुछ स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पेन एंड पेपर मोड (ओएमआर आधारित) से परीक्षा का आयोजित की जाएगी।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्नातक के 25 एवं स्नातकोत्तर के 131 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस, बसंत पंचमी, अर्थात 30 जनवरी 2020 से प्रारम्भ हुई। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 तक निर्धारित की गई थी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षित वातावरण में सीबीटी मोड से परीक्षा का आयोजन अभ्यर्थियों को सुगमता प्रदान करेगा एवं बीएचयू में छात्र समुदाय की विविधता में वृद्धि करेगा। ‘ओएमआर’ आधारित परीक्षा प्रणाली के विपरीत, सीबीटी मोड अभ्यर्थी को परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी समय माउस के एक ‘क्लिक’ के साथ किसी भी प्रश्न के उत्तर को बदलने के लिए सुविधा प्रदान करता है। यह सुविधा पेन-पेपर (ओएमआर आधारित) मोड में उपलब्ध नहीं थी।

Related Articles

Back to top button