एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
March 2, 2020
नई दिल्ली, हिमाचल में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार से सात मार्च तक राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। पांच मार्च के लिए प्रदेश के आठ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, छह मार्च को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश-बर्फबारी के अलावा अंधड़ की चेतावनी जारी की है।
जबकि बाकि जिलों के लिए ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के लिए कोई चेतावनी नहीं दी गई है।