यूपी के पूर्णकालिक डीजीपी बने हितेश चंद्र अवस्थी, मुख्यमंत्री योगी ने दी मंजूरी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी को आज राज्य का पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया गया।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम कर रहे हितेश चंद्र अवस्थी को पूर्णकालिक रूप से इस पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।
मालूम हो कि 1985 बैच के आईपीएस अफसर अवस्थी को एक फरवरी को प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। उन्होंने ओमप्रकाश सिंह का स्थान लिया था जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए।