नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2017 रद्द करने से गुरुवार को इन्कार कर दिया।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2017 का पेपर लीक होने से जुड़ी याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने यह फैसला सुनाया।
एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार के मंत्रालयों में स्टाफ की भर्ती करने के लिए किया जाता है। एसएससी सीजीएल की पिछली परीक्षाओं में धांधली बरतने का आरोप लगा था। मामला कोर्ट में लंबित होने चलते आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी।
पेपर लीक होने के आरोपों के बाद उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई याचिकाओं और शीर्ष अदालत के निर्देश पर हुई सीबीआई जांच की वजह से यह भर्ती दो साल से लंबित थी।