जेनेवा, विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अब तक 3,282 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान में सामने आया था जिसके बाद यह विश्व के अधिकतर देशों में फैल गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि कोरोना वायरस से विश्व में 3,282 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। डब्ल्यूएचओ के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार गुरुवार तक कोरोना वायरस के 2,241 नये मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,333 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में पांच देशों, क्षेत्रों में कोराेना वायरस ‘कोविड-19’ का पहला मामला सामने आया है।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस ए. गेब्रियेसस ने बुधवार को एक ब्रीफिंग में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए विस्तृत दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर जोर दिया था। डब्ल्यूएचओ ने जनवरी के अंत में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था।