पटना, बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सारण और पश्चिम चंपारण जिले में आज कहर बनकर बरपे ‘काले शनिवार’ ने अलग-अलग हादसों में जहां 19 लोगों की जान ले ली वहीं 24 अन्य घायल हो गए।
मुजफ्फरपुर से यहां प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सरमसपुर हेल्थ केयर के निकट आज सुबह स्कार्पियो और ट्रैक्टर के बीच हुयी टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। सरमसपुर हेल्थ केयर के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर स्कार्पियो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी मृतक बक्सर जिले में हर घर नल का जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य करते थे और होली पर्व मनाने के लिए घर लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र डीहजीवर गांव निवासी सिकंदर सहनी , राजू सहनी, ध्रुव सहनी , मनीष साह, जयकरण सहनी , रामवरण सहनी , ऋतिक रोशन , रंजन साह , विलास साह तथा मीनापुर थाना क्षेत्र निवासी गोकुल मांझी, अरुण सहनी एवं उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक तिवारी के रूप में की गयी है। दुर्घटना में घायल रोहित कुमार, अजय सहनी और कमलेश सहनी को श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एसकेएमसीएच) भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।