लखनऊ,उत्तर प्रेदश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। कोरोना वायरस फैलने के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लागू बायोमैट्रिक्स आधारित उपस्थिति प्रणाली पर उपस्थिति दर्ज करने की आगामी 31 मार्च छूट प्रदान कर दी है।
अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन, महेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी। केन्द्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने देश में कोरोना वायरस के कुछ मामले संज्ञान में आने के कारण बायोमैट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली से 31 मार्च, तक छूट प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि यह छूट कोरोना वायरस के फैलने की प्रकृति को देखते हुए लागू की गई है। यह छूट आधार पर आधारित उपस्थिति प्रणाली पर भी समान रूप से लागू होगी, जो फिंगर प्रिंट डिवाइस के स्पर्श से संचालित होती है। 31 मार्च तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति पंजी में पूर्व व्यवस्था की भांति उपस्थिति दर्ज करेंगे।