बीजिंग, चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस से 27 और मौते हुई हैं जिससे इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3097 हो गया है। प्रशासन ने कहा कि उनके पास अभी 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। इस बीच 84 संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं।
शनिवार को 1661 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। आयोग ने कहा कि 458 संदिग्ध लोगों के अभी भी इस वायरस के चपेट में आने के संकेत मिले हैं जबकि 23074 लोगों का इलाज किया जा रहा है। बाहर से आए मामलों के अलावा तीन मामले चीन से सामने आए हैं जिसमें से दो बीजिंग के और एक मामला गान्सु प्रांत से सामने आया है। आयोग ने कहा कि शनिवार को विदेश से 63 मामले सामने आए हैं।
शनिवार को 109 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें हांगकांग में दो लोगों की मौत की खबर है। 10 मामलों की पुष्टि मकाओ में और 45 मामलों की पुष्टि ताइवान में हुई है जिसमें एक की मौत की खबर है। हांगकांग में 55, मकाओ में 10 और ताइवान में 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।