सोल, दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) से रविवार तक मरने वालों की संख्या 50 हो गयी है जबकि 67 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7134 हो गयी।
समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, दक्षिण कोरिया में ज्यादातर मामले दक्षिण पूर्वी शहर दाएगु और उत्तरी ग्योंगसैंग प्रांत से आये हैं। जोकि इस बीमारी के फैलने का केंद्र बन चुका है। दोनों जगहों से आये मामलों की संख्या 90 फीसदी से अधिक है। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) के अनुसार दक्षिण कोरिया में 130 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि 19,370 लोगों की जांच अभी भी जारी है।
दक्षिण कोरिया ने वायरस को लेकर 23 फरवरी को ही अलर्ट जारी कर दिया था जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी और सरकार मरीजों की निगरानी में जुटे हैं। देश में कोरोना वायरस से जुड़ा पहला मामला 20 जनवरी को सामने आया था।