बीजिंग, चीन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3119 हो गई है। जबकि 1500 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में कोविड-19 के संक्रमण से अबतक 3119 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के 80,735 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। इससे एक दिन पहले यह संख्या 80695 थी।
देश में 19,000 से अधिक कोविड-19 से संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जिसमें 5,100 की स्थिति गंभीर हैं।