वाशिंगटन, अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है जबकि अब तक कुल 545 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जॉन हॉपकिंस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र (सीएसएसई) ने यह जानकारी दी है।
वाशिंगटन के किंग काउंटी में सर्वाधिक 17 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा स्नोहोमिश काउंटी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। फ्लोरिडा में दो जबकि कैलिफोर्निया में एक मौत हुई है।
अमेरिका के न्यूयाॅर्क, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा समेत आठ प्रांतों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है।