होली की खुमारी मे, ये क्या बोल गये अखिलेश यादव

लखनऊ , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है।

होली की खुमारी मे, अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस को लेकर ये बयान दिया है।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का परिवार इस बार होली के मौके पर अपने पैतृक गांव सैफई मे काफी अरसे बाद एक मंच पर नजर

आया।

इस मौके पर बड़ी संख्या मे  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने नेता को होली की बधाई देने पहुंचे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को देखकर इस कदर उत्साहित हुये कि

बीजेपी नेताओं पर हमला करने से नहीं चूके।

अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि भाजपा के नेताओं ने कोरोना वाइरस के चलते अपने कार्यक्रम बदल दिए लेकिन सपाई किसी

वाइरस से नहीं डरते और यहां उपस्थित भीड़ इस बात की गवाही दे रही है।

अखिलेश यादव को चाहिये था कि कोरोना वायरत को लेकर कार्यकर्ताओं को सतर्क करते ना कि उन्हे  भीड़ का हिस्सा बनने के लिये उत्साहित

करते। क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोग शादी जैसी जरूरी कार्यक्रम भी टाल रहें हैं।

कई स्थानों पर स्कूल तक बंद कर दिये गयें हैं।

कोरोना वायरस का कोई इलाज नही है। बचाव ही एकमात्र रास्ता है।

भारत मे कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 60 पहुंच गई है।

एसी स्थिति मे सबको चाहिये कि वह जब तक बहुत जरूरी न हो यात्रा न करें। भीड़ भरे स्थानों पर जानें से बचें।

अपने हाथ साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक धोयें।

बुखार या फ्लू होने पर तुरंत अपनी जांच करायें।