रोम, इटली ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक असाधारण घोषणा की है।
इटली जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के लिए अतिरिक्त 25 अरब यूरो (28 अरब डॉलर) खर्च करेगा।
इटली के प्रधानमंत्री जी कॉन्टे ने यह घोषणा की।
उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक के बाद कहा,“हमने 25 अरब यूरो की एक असाधारण राशि आवंटित की है जिसका उपयोग तुरंत नहीं किया जाना है। लेकिन इस आपातकाल (कोरोना) की सभी कठिनाइयों का सामना करने के लिए उपयोग के लिए यह राशि उपलब्ध रहेगी।”
श्री कॉन्टे ने यह भी कहा कि इतालवी सरकार कोरोना के प्रकोप पर लगाम कसने के लिए वायरस से प्रभावित लोंबार्डी सहित देश के उत्तरी क्षेत्रों के अधिकारियों की ओर से एहतियाती उपायों को कड़ाई से लागू करने के लिए तैयार है।
इटली के वित्त मंत्री रॉबर्टो गुलेटियारी ने कहा कि शुक्रवार को इटली कोरोनो वायरस आपातकाल के बीच आर्थिक उपायों पर निर्णय लेगा जिस पर लगभग 12 अरब यूरो खर्च होंगे।
पूरे विश्व में कोरोना से वायरस ने 4,363 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक लाख 20 हजार लोग संक्रमित हैं। चीन सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है जबकि दूसरे नंबर पर इटली का नाम है जहां अब तक 631 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10149 लोग इससे संक्रमित हैं। अभी तक 65 हजार से अधिक लोग इस वायरस से निजात पाकर अपने घरों में लौट चुके हैं।