इस विभाग में 90 अधिकारियों की नियुक्तियों को मंजूरी
March 12, 2020
चंडीगढ़, हरियाणा विधि विभाग को सुदृढ़ करने तथा राज्य सरकार की ओर से अदालतों में मुकदमों की की मजबूती से पैरवी के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ के लिए 22 अतिरिक्त महाधिवक्ता, 28 उप महाधिवक्ता, 28 सहायक महाधिवक्ता और दिल्ली के लिए आठ अतिरिक्त महाधिवक्ता, दो उप महाधिवक्ता और दो सहायक महाधिवक्ता रखने को मंजूरी प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विधि अधिकारियों की नियुक्ति निर्धारित और पारदर्शी प्रक्रिया के अनुसार की गई है तथा राज्य के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन को चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। सरकार ने इसके अलावा राज्य के बोर्डों, निगमों और अन्य कॉर्पोरेट निकायों की ओर से मामलों का संचालन करने के लिए 41 विधि अधिकारियों को सूचीबद्ध किया है।