कोरोना को महामारी घोषित करने वाला ये देश का पहला राज्य बना


चंडीगढ़, कोरोना वायरस को हरियाणा सरकार ने आज महामारी घोषित कर दिया और इस तरह हरियाणा विश्व भर में फैली बीमारी को महामारी घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बना।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस इन दिनों पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हर देश अपने अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए कदम भी उठा रहा है। ऐसे ही भारत भी कोरोना के खिलाफ कई तरह की सावधानियां बरत रहा है। इसी के कारण हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है।