दमिश्क, सीरिया के पूर्वी दयर अल जोर प्रांत में बुधवार रात को किए गए हवाई हमलों में कम से कम 26 इराकी लड़ाकों की मौत हो गई। गैर सरकारी संगठन ने यह जानकारी दी है।
सीरियाई आब्जर्वेटरी फाॅर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक ये हवाई हमले अमेरिकी गठबंधन सेनाओं की ओर से किए गए हैं और इन्हें दयर अल जाेर प्रांत के अल बुकामल शहर में अंजाम दिया गया था।
ये सभी लड़ाके इराकी संगठन पापुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज से संबद्ध थे। इससे पहले ब्रिटेन की एक संस्था ने कहा था कि अज्ञात विमानों ने अल बुकामल शहर में कम से कम दस हवाई हमले किए थे।