नयी दिल्ली, कोरोना वायरस के मद्देनजर, इन देशों से भारत का सड़क संपर्क बंद कर दिया गया है।
सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर नेपाल, भूटान, बंगलादेश तथा म्यांमार के लिए सड़क मार्ग से आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गृह मंत्रालय के जारी एक बयान में कहा है कि इन देशों के लिए सड़क यातायात 15 मार्च से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
भारत और बंगलादेश के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के संचालन को भी 15 मार्च से 15 अप्रैल या अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
नेपाल तथा भूटान की सीमा पर आवाजाही दोनों देशों के नागरिकों लिए नहीं, तीसरे मुल्क के नागरिकों के लिए प्रतिबंधित रहेंगी।
मंत्रालय ने कहा है कि सीमाओं पर लगने वाले हाट को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
इन हाट बाजारों में सीमा से जुड़े दोनों देशों के लोग आते-जाते हैं।