Breaking News

काले हिरण के शिकार के दो आरोपी गिरफ्तार

हरदा, मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण के शिकार करने के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वन विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 13 मार्च को देर रात कुछ शिकारियों ने हरदा जिले के नीमसराय गांव में काले हिरण का शिकार किया था। खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने दो शिकारियों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों काे अपने कब्जे में लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

वन मंडल अधिकारी लालजी मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी अनवर खान और रहमान हरदा जिले के खिरकिया कस्बे के निवासी हैं। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जांच में चाकू से हिरण का गला रेतने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी अन्य हथियार का उपयोग होने पर धारा बढ़ जाएगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों पर वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।