Breaking News

दक्षिण कोरिया में काेरोना वायरस से संक्रमित 8236 मामले

सोल, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 76 से अधिक मामलों के सामने आने के बाद इससे पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 8236 पहुंच गयी है। रविवार को 23 दिनों में पहली दो अंकों की वृद्धि के बाद लगातार दूसरे दिन इस वायरस से नए पुष्टि मामलों की संख्या 100 से नीचे रिकॉर्ड की गयी। देश में कोराना वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गयी, जिससे मृतकों की संख्या 76 हो गयी है।

देश में कुल 303 और मरीजों को जिन्हें अस्पताल के अलग से रखा गया था पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले मरीजों की संख्या 1137 हो गयी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने दिन में दो बार इस वायरस के मरीजों की घोषणा करने के बाद 10 मार्च से स्थानीय समायानुसार 10 बजे प्रतिदिन एक बार नवीनतम डाटा बताने का निर्णय लिया है ।

विगत कुछ सप्ताह से यहां वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। 19 फरवरी से 15 मार्च तक 8205 नए मामले सामने आए हैं। देश ने अपने चार स्तरीय वायरस अलर्ट को उच्चतम स्तर ‘लाल’ तक बढ़ा दिया है। दक्षिण पूर्वी सोल से 300 किलोमीटर दूर डेगू में और उत्तरी ग्येयांगसांग प्रांत में इस वायरस के चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या क्रमश: 6066 और 1164 है, जो कुल संख्या में से लगभग 90 प्रतिशत है।

सोल और इसके निकटवर्ती ग्योंगी प्रांत में यह संख्या 253 और 231 है। गत तीन जनवरी से देश में कुल दो लाख 74 हजार से अधिक लोगाें को परीक्षण किया गया है और जिनमें से दो लाख 51 हजार 297 लोगों की परीक्षण निगेटिव आये हैं और 14971 की जांच चल रही है।