नई दिल्ली, दुनिया भर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 1 लाख 51 हजार 760 हो गई है, ये जानलेवा वायरस अब तक 137 देशों में फैल चुका है, तो वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 127 हो गई है तो भारत में अब तक इससे तीन लोग मौत के शिकार हो चुके हैं, मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के मरीज की मंगलवार को मौत गई। इसके पहले कर्नाटक में एक मरीज की मौत हुई थी जबकि दिल्ली में भी कोरोना वायरस के कारण एक मौत हुई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
भारत में सबसे पहले कोरोना से मरने वाले कर्नाटक के कलबुर्गी 76 साल के शख्स का इलाज करने वाले डॉक्टर को भी वायरस से संक्रमित पाया गया है। डॉक्टर को उनके पूरे परिवार के साथ घर पर आइसोलेट कर दिया गया है। आज उन्हें आइसोलेशन वार्ड भेजा जाएगा। कलबुर्गी के डिप्टी कमीश्नर ने ये जानकारी दी। कर्नाटक में कोरोना के दो नए मामलों में से एक ये 63 साल के डॉक्टर हैं।