अजमेर,राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह डम्पर और कार की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर से पांच लोग कार टैक्सी से नागौर की ओर जा रहे थे कि साढ़े तीन तड़के करीब तीन बजे रूपनगढ़ में रूणदा गांव के पास अवैध बजरी से भरे डम्पर से कार टकरा गयी। आमने सामने की टक्कर से कार में सवार संदीप पूनिया, शौकीन, सुरेंद्र सिंह, संजय शर्मा और रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव रूपनगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाये। मृतकों में चार नागौर जिले और एक चुरु जिले के राजगढ़ का निवासी था। दुर्घटना के बाद क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, उपपुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने डम्पर जब्त कर लिया है।