Breaking News

यूपी में कोरोना का इलाज कर रहा डाक्टर भी आये चपेट में

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में कोराना के इलाज के लिये तैनात डाक्टर ही बुधवार को इसकी चपेट में आ गया ।

उत्तर प्रदेश में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या अब 16 हो गई है जबकि राजधानी लखनऊ में तीन । लखनऊ में कोरोना मरीज का इलाज कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर का सैंपल भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह मेडिसिन विभाग में तैनात थे।

राजधानी में पहले से कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज हैं। इन दोनों को केजीएमयू में ही भर्ती किया गया है। मरीजों के इलाज में केजीएमयू के 22 डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। इसी टीम के एक डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में कल मंगलवार तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 थी । इसमें आठ आगरा , दो गाजियाबाद, दो लखनऊ और 3 नोएडा के हैं। इन सभी की हालत में सुधार है। अभी तक प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।