Breaking News

सैनिटरीवेयर ब्रांड गरेफड़ूअर ने पिंक सिटी जयपुर में नया स्टोर किया लाॅन्च

जयपुर, (राजस्थान):  प्रतिश्ठित बाथ फिटिंग्स, किचन सिंक्स और सैनिटरीवेयर ब्रांड गरेफड़ूअर ने पिंक सिटी जयपुर में नया स्टोर खोलकर अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। कंपनी ने जयपुर (सुमेर नगर, जी-ब्लाॅक, प्लाॅट नंबर 1150, मांग्यावास रोड, नियरबाई होटल न्यू हवेली मानसरोवर) में यह स्टोर खोला है। ग्रेफडोर का उद्देश्य किफायती कीमत पर अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद मुहैया कराना है। ब्रांड भारत में टियर 1, 2 और 3 शहरों में अपनी उपस्थिति पहले ही बढ़ा चुका है। हरेक परिवार के लिए बेहतर गुणवत्ता की सैनिटेशन सुविधा मुहैया कराने के उद्देष्य के साथ गरेफड़ूअर शहरी इलाकों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। गरेफड़ूअर की नीति माॅडर्न, स्टाइलिश और अफाॅर्डेबल एवं संपूर्ण मेक इन इंडिया का निर्माण करना है।

गरेफड़ूअर की मौजूदा समय में 15 स्टोरों के साथ राजस्थान में मजबूत उपस्थिति है, और इस नए स्टोर के शुरू होने के साथ ब्रांड ने इस क्षेत्र में अपनी जड़ें और अधिक मजबूत की हैं। इस शोरूम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी द्वारा किया गया। ग्रेफडोर तेज विस्तार की दिशा में आगे बढ़ रही है और उसने टियर 2 तथा 3 शहरों में नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है।

गरेफड़ूअर के बारे मेंः
जर्मन टेक्नोलॉजी से डिजाइन संबंधी प्रेरणा के साथ गरेफड़ूअर भारत में प्रीमियम कैटेगरी के बाथ फिटिंग्स, किचन सिंक्स और सैनिटरीवेयर ब्रांड का नया नाम है और इसे पैतृक कंपनी वीएमएस बाथवेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया है। वीएमएस बाथवेयर पिछले 16 वर्षों से इस सेक्टर में एक प्रख्यात निर्माता कंपनी है। फॉसेट से लेकर शॉवर्स, ड्रेनर्स, किचन सिंक्स और सैनिटरीवेयर के साथ गरेफड़ूअर किचन एवं बाथवेयर डिजाइन क्षेत्र में उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो वास्तव में उपभोक्ता को एक खास अनुभव प्रदान करती है। गरेफड़ूअर को विनय जैन द्वारा शुरू किया गया जिन्होंने 21 साल की उम्र में एक डीलर के तौर पर इस इंडस्ट्री में अपना करियर आरंभ किया था। कंपनी भारतीयों को किचन और बाथरूम एक्सेसरीज तथा सैनिटरीवेयर उत्पादों के लक्जीरियस एवं टेक्नोलॉजी आधारित कलेक्शन मुहैया कराने के विजन पर केंद्रित है।

आभा यादव