Breaking News

कोरोना वायरस के मद्देनजर, बिजली कंपनियों को दिये गये ये खास निर्देश

नागपुर, कोरोना वायरस के मद्देनजर, बिजली कंपनियों को  खास निर्देश दिये गये हैं। महाराष्ट्र के बिजली मंत्री नितिन राउत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रविवार को बिजली कंपनियों को निर्देश दिए कि औसत रीडिंग तरीके से बिल तैयार करें, न कि हर घर में जाकर मीटर की जांच कर ऐसा करें।

कर्नाटक में छह और लोगों में कोविड -19 की पुष्टि

उन्होंने कहा कि ये नियम 23 मार्च से अगले आदेश तक लागू रहेंगे। मंत्री ने कहा, ‘‘23 मार्च के बाद सभी बिजली बिल औसत आधार पर तैयार किए जाएंगे। कोई भी बिल प्रिंट करने की जरूरत नहीं है बल्कि यह वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। लाइन या आउटसोर्सिंग कर्मियों को बकाये के कारण किसी उपभोक्ता की बिजली नहीं काटनी चाहिए। उन्हें परिसर में जाकर इसकी पुष्टि नहीं करनी चाहिए।’

कोरोना वायरस के कारण इन राज्यो के इतने जिलों में लॉकडाउन, देखिये सूची