Breaking News

कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए, एक और राज्य मे लाकडाऊन

नई दिल्ली, कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए एक और राज्य में बंद लॉकडाउन की घोषणा हुई है। अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सोमवार की शाम से 31 मार्च तक राज्य में बंद लॉकडाउन :बंद: की घोषणा की है।

राज्य सभा ने अपने 57 सदस्यों को दी भावभीनी विदाई

मुख्य सचिव नरेश कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार सोमवार की शाम पांच बजे से 31 मार्च तक सरकार ‘‘पूरी तरह पाबंदियां’’ लागू करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं।

यूपी के इस शहर में 25 तक धारा 144 लागू

अधिकारियों ने कहा कि सरकार राज्य के उन सभी जिलों में कड़ी निगरानी रख रही है जिनकी सीमाएं चीन के साथ लगती हैं। इससे पहले सरकार ने भारत-म्यामां सीमा के पास नामपोंग के चांगलांग में साप्ताहिक बाजारों को बंद करा दिया था।

इस राज्य में लॉकडाउन के बाद अब कर्फ्यू