Breaking News

कोरोना वायरस को लेकर नस्ली भेदभाव पर गृह मंत्रालय सख्त, होगी कार्रवाई

नयी दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से उन लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है जो कोरोना वायरस को पूर्वोत्तर के लोगों से जोड़कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी घटनाएं पीड़ित के प्रति नस्ली भेदभाव और पीड़ा देने वाली हैं।

नवोदय विद्यालयों के खाली छात्रावासों का अब होगा एसे उपयोग

मंत्रालय की तरफ से यह निर्देश मणिपुर की एक महिला की उस शिकायत के बाद आया जिसमें उसने कहा कि उत्तर पश्चिमि दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर थूकने के बाद उसे “कोरोना” कहा। सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि देश में कोविड-19 महामारी के बाद पूर्वोत्तर के लोगों को प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।

चीन ने कोरोना वायरस से लड़ाई के दौरान, भारत द्वारा की गई मदद को सराहा

ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां खिलाड़ियों समेत पूर्वोत्तर के लोगों को कोविड-19 से जोड़कर प्रताड़ित किया गया। इसमें कहा गया, “यह उनके लिए नस्ली भेदभाव, असुविधाजनक और पीड़ादायक है। यह अनुरोध किया जाता है कि आपको राज्य/केंद्र शासित क्षेत्रों में सभी कानून प्रवर्तक संस्थाएं ऐसे मामले सामने आने पर संवेदनशील तरीके से उचित कार्रवाई करें।”

जेलों में कैदियों की भीड़ करें कम कम, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिये ये निर्देश