Breaking News

शाहीन बाग पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, कई प्रदर्शनकारी हिरासत मे

नयी दिल्ली , आज सुबह दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग पर बड़ी कार्रवाही करते हुये उसे खाली कराकर कई प्रदर्शनकारियों  को हिरासत मे ले लिया है।

जामिया मिल्लिया मे चली गोली और शाहीन बाग में बम, पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीनबाग में तीन महीने से अधिक समय से चल रहे धरना प्रदर्शन पर बड़ी कार्रवाई करते हुये दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह प्रदर्शन स्थल को खाली करा लिया है।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड 19) के मद्देनजर लॉकडाउन को

देखते हुये प्रदर्शनकारियों से धरना स्थल काे खाली करने का आग्रह किया गया था।

प्रधानमंत्री की अपील पर शाहीन बाग मे, जूते-चप्पल रखकर सांकेतिक धरना जारी

लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये उन्हें वहां से हटा दिया।

कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।

शाहीनबाग में सीएए के विरोध में 15 दिसंबर से धरना प्रदर्शन चल रहा था।