Breaking News

सपा एमएलसी पर बड़ी कार्रवाई, छह लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

औरैया, समाजवादी पार्टी  के विधान परिषद सदस्य पर बड़ी कार्रवाई करते हुयें छह लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दियें हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया में पिछले सप्ताह हुए सनसनीखेज दोहरे हत्या मामले के आरोपी समाजवादी पार्टी  के विधान परिषद सदस्य  कमलेश पाठक समेत उनके दो भाइयों एवं साले के छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये है।

शराब पीकर वाहन चलाने व पत्रकार को कुचलने का आरोपी आईएएस अफसर पुनर्बहाल

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को औरैया के मोहल्ला नारायनपुर में अधिवक्ता मंजुल चौबे सहित उसकी चचेरी बहिन सुधा की हुई हत्या के आरोपी और जेल भेजे गये एमएलसी कमलेश पाठक के रायफल डबल बैरल बन्दूक व रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।

यूपी मे कोरोना पाजीटिव के मामले बढ़े, मुख्यमंत्री बोले हालात काबू मे

उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके भाई रामू पाठक का रायफल, संतोष पाठक का रिवाल्वर एवं साले कुलदीप अवस्थी रायफल का भी लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

लॉकडाउन किये गये जिलों के लिये, यूपी सरकार ने जारी किये ये दिशा निर्देश